जहानाबाद हादसे में बड़ी कार्रवाई, थानेदार-दारोगा-जमादार सहित 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड, सिविल सर्जन और 2 डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा

जहानाबाद हादसे में बड़ी कार्रवाई, थानेदार-दारोगा-जमादार सहित 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड, सिविल सर्जन और 2 डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा

JEHANABAD: जहानाबाद के वाणावर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट के आधार पर बराबर थानाध्यक्ष, तीन दारोगा, एक जमदार सहित 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। सिविल सर्जन एवं दो डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से अनुशंसा की है।


जहानाबाद जिले के वाणावर में चौथी सोमवारी की देर रात भगदड़ के कारण कुल आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई थी वही दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। मृतकों में 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। वाणावर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के दौरान मंदिर के ऊपर अचानक से भगदड़ मच गयी थी और भगदड़ के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले बराबर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शाह, तीन दारोगा, एक जमादार एवं छह सिपाहियों पर कार्रवाई की गयी है। 


ड्यूटी से गायब सभी पुलिस कर्मियों को जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद जहानाबाद डीएम ने आपदा प्रबंधन के एडीएम के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई थी और उस जांच कमेटी ने रिपोर्ट डीएम और एसपी को दिया था। जिसमें इस बात का जिक्र था कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब थे। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ भी डीएम ने कार्रवाई की है। मंदिर में किसी तरह की चिकित्सा शिविर नहीं रहने के कारण दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके लिए डीएम ने जहानाबाद सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार एवं दो डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की है।