PATNA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2023 के पहले सत्र का फाइनल परिणाम के साथ ही सोमवार की देर रात रिजल्ट भी जारी कर दिया. कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस साल कुल नौ लाख स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और छह लाख से ज्यादा लड़के शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इस बार फिर बिहार के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा. बता दे प्रोविजनल आंसर-की पर स्टूडेंट्स ने 12 पालियों के 30 प्रश्नों पर आपत्ति जतायी थी जिसके बाद एनटीएन ने आपत्ति वाले 10 प्रश्नों को भी हटा दिया है.
मालूम हो कि एक फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री के एक, दूसरी पाली में केमिस्ट्री के एक और मैथ के दो प्रश्नों को हटाया है. फिर 25 जनवरी को पहली पाली में मैथ के प्रश्न में हिंदी के स्टूडेंट्स के लिए आंसर बदल दिया है. और 25 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न को हटाया गया है. बाद में 29 जनवरी को पहली पाली में मैथ के एकऔर दूसरी पाली में मैथ के दो प्रश्नों, साथ ही 30 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक और 31 जनवरी के दूसरी पाली में भी मैथ के एक प्रश्न को एनटीए ने हटाया है.