PATNA: NTA ने JEE मेन्स 2023 का रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया जिसमें बिहार के कई बच्चों ने अपनी जगह बनाई है. बता दे आईआईटी जी मेन रिजल्ट में विजन क्लासेस के स्टूडेंट ने डंका बजाया है. संस्थान के कई बच्चों ने मेन पेपर को क्लियर किया है. बच्चों ने इसका पूरा श्रेय संस्थान को और संस्थान के संचालक कन्हैया सर को दिया है.
वही एडवांस की तैयारी में पूरा सहयोग करने की बात कन्हैया सर ने कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन उनके अंदर आईटी निकालने का जज्बा है, पढ़ने का जुनून है तो वह हमारे विजन क्लासेस के सी एच कोर्स में संपर्क कर सकते हैं. उन्हें में फ्री में क्लास दिया जायेगा, उन बच्चों के लिए पढ़ाई के बीच में पैसा बाधा नहीं बनेगा.
संचालक कन्हैया सर ने बताया कि विजन क्लासेस के 52 जगह पर सेमिनार और मोटेवासनल क्लास चल रहे हैं. जहां पर मैं देखता हूं कि वह बच्चे जो आईटी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन उनमें जज्बा है तो उनका में टेस्ट लेता है और टेस्ट में क्वालीफाई होने के बाद उन्हें में निशुल्क पढ़ने का मौका देता हूं.