जेडीयू विधायकों और नेताओं को BJP का खुला ऑफर: जंगलराज की वापसी से डर रहे हैं तो हमारी पार्टी में आइये, स्वागत है

जेडीयू विधायकों और नेताओं को BJP का खुला ऑफर: जंगलराज की वापसी से डर रहे हैं तो हमारी पार्टी में आइये, स्वागत है

PATNA: नीतीश कुमार के राजद से गठबंधन के बाद जेडीयू में घमासान मचा है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब हर रोज कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव का सीएम बनना जेडीयू के कार्यकर्ताओं को बर्दाश्त नहीं है. इस बीच बीजेपी ने बड़ा ऑफर दे दिया है. भाजपा ने कहा है कि अगर जेडीयू का किसी नेता को लग रहा है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो रही है तो बीजेपी में आयें, उनका स्वागत है. 


बिहार में अब होंगी ज्यादा मुश्किलें

बीजेपी की ओर से ये ऑफर आज विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की असली मुश्किलें अब शुरू होने वाली हैं. अब तक तो तेजस्वी यादव ने ही नाक में दम कर रखा था अब लालू यादव वापस लौट आये हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव की वापसी के बाद बिहार में सत्ता का संघर्ष और तेज होगा. ऐसे में जेडीयू को कोई नेता लालू यादव के खिलाफ संघर्ष करना चाहता है तो वह बीजेपी में आये, भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं.


प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव सिंगापुर से सुपर पावर ले कर लौटे हैं. उनका पावर नीतीश कुमार पर ही निकलेगा. ऐसे में आने वाले दिन नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी के लिए काफी मुश्किल होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार पहले ही नौकरी देने के अपने वादे से मुकर गयी है. सूबे में 6 हजार 776 इंजीनियरों की बहाली रद्द कर दी गयी है. कर्मचारी चयन आयोग से 13 हजार लोगों की बहाली होनी थी लेकिन इसमें भी 12 हजार को नौकरी नहीं दी गयी. सरकार नये पद सृजित करने के बजाय पुराने पदों को खत्म कर रही है.