कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय Auto Union strike patna: रूट कलर कोडिंग के खिलाफ पटना में ऑटो यूनियन का बड़ा ऐलान, 20 मई को चक्का जाम IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल BIHAR NEWS : रूट कलर कोड मंजूर नहीं, इस दिन पटना में रहेगा चक्का जाम Bihar Weather: इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 60kmph की रफ़्तार से आंधी और बारिश की चेतावनी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Feb 2020 06:19:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। जेडीयू के विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायक पहुंचे हैं। चौंकाने वाली खबर है लेकिन नेता जी जेडीयू के विधायक दल की बैठक में पहुंचे भी और नीतीश की तारीफ भी करने लगे। अब उनकी भूल कहें या नीतीश प्रेम जो उन्हें जेडीयू के करीब ले आयी।
बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी अचानक जेडीयू विधायक दल की बैठक में पहुंच गए। दरअसल हुआ यूं कि भवन निर्माण मंत्री के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक चल रही थी अचानक वहां मुन्ना तिवारी पहुंचे और आवास के भीतर उनकी गाड़ी प्रवेश करने लगी तबतक वहां खड़े मीडियाकर्मियों की नजर उनपर पड़ गयी और विधायक जी को घेर लिया और सवाल पूछने लगे तो अचाकचा गए।
विधायक जी ऐसे बात करने लगे जैसे कि उनकी चोरी ही पकड़ी गयी। वे सफाई देने लगे मैं कांग्रेस का विधायक है जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचा हूं। फिर विधायक जी समय का हवाला देते हुए कहने लगे कि दरअसल मैं गलत समय पर यहां पहुंच गय़ा हूं। फिर उन्होनें बताया कि वे यहां कार्ड देने पहुंचे थे। लगे हाथ उन्होनें हाथ में रखा हुआ कार्ड भी दिखाया। हालांकि विधायक महोदय ने यहां सीएम नीतीश कुमार के योजनाओं की तारीफ करके फिर फंस गये।
नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होनें यहां तक कह दिया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों के हितों में काम किया है। लेकिन फिर बातों को घुमाते हुए कहा कि एक भी किसानों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। एक भी धान क्रय केन्द्र नहीं खुला है जिसकी वजह से किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा उसे लेकर मैनें सीएम के सामने उठाया भी है। फिर तपाक से विधायक जी बोले मैं तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का समर्थन कर रहा हूं। मतलब इस दौरान विधायक जी पूरी तरह से कन्फ्यूज नजर आये कि वे नीतीश का समर्थन करें या विरोध।
वैसे मुन्ना तिवारी का नीतीश प्रेम नया नहीं है वे गाहे-बगाहे सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं । बल्कि मुन्ना तिवारी उन विधायकों में भी शुमार हैं जो अपने पार्टी लाइन के खिलाफ नीतीश की मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़े भी खड़े हुए थे। अब चुनावी साल है तो कहना मुश्किल है कि वे गलती से जेडीयू विधायक दल की बैठक में पहुंच गए या फिर नीतीश प्रेम उन्हें यहां खीच लाया।