JDU से गठबंधन धर्म निभाने पर मंथन करेंगे चिराग, सांसदों की बैठक में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर भी होगी चर्चा

JDU से गठबंधन धर्म निभाने पर मंथन करेंगे चिराग, सांसदों की बैठक में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर भी होगी चर्चा

PATNA: लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 16 सितम्बर को अपने सांसदों की बैठक बुलायी है। माना जा रहा है कि वे पार्टी के सांसदों से इस बात को साझा करेंगे कि लोजपा बिहार की 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हाल में चिराग जेडीयू नेता केसी त्यागी ने यह कहा था कि हमारा एलजेपी के साथ गठबंधन नहीं है। चिराग पासवान इस बैठक में इस बात को भी अपने सांसदों के सामने रखेंगे। चिराग पासवान अपने सांसदों को बताएंगे कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार संसदीय बोर्ड के लोग नीतीश कुमार से बेहद नाराज हैं और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि लोजपा नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहती। इसके साथ हीं चिराग पासवान संसदीय बोर्ड की बैठक में बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट विजन पर भी चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि चिराग पासवान को लेकर यह सस्पेंस लगातार बना हुआ है कि वे एनडीए में बने रहेंगे या एनडीए से अलग हो जाएंगे। चिराग पासवान संकेत देते रहे हैं कि लोजपा बिहार की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। 

हांलाकि आज पटना में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के ठीक बाद चिराग पासवान ने यह बयान दिया है कि उन्हें बीजेपी का हर फैसला मंजूर हैं हांलाकि चिराग पासवान ने अपने तेवर एकदम से बदल लिए हैं ऐसा लगता नहीं है क्योंकि उन्होंने यह भी कहा है सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। ऐसे में 16 सितम्बर को होने वी लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।