ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

JDU सांसद बोले.. बिहार में केवल वोट लेने आती है BJP, गिरधारी यादव का बयान.. केंद्र की दिलचस्पी बिहार के विकास में नहीं

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 02:30:26 PM IST

JDU सांसद बोले.. बिहार में केवल वोट लेने आती है BJP, गिरधारी यादव का बयान.. केंद्र की दिलचस्पी बिहार के विकास में नहीं

- फ़ोटो

 PATNA : बिहार NDA में इन दिनों जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रहा है। कभी BJP के नेता JDU पर निशाना साधते हैं। तो कभी JDU के विधायक और सांसद BJP को आईना दिखाने लगते हैं। ताजा मामला जेडीयू सांसद गिरधारी यादव से जुड़ा है गिरधारी यादव बांका से जेडीयू के विधायक हैं और उन्होंने बीजेपी को इस बार दम भर कोसा है। जेडीयू सांसद ने कहा है कि बीजेपी की दिलचस्पी बिहार के विकास में नहीं है।


एक स्थानीय मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में गिरधारी यादव ने कहा है कि बीजेपी की दिलचस्पी केवल बिहार में वोट लेने को लेकर रहती है ना कि विकास को लेकर। गिरधारी यादव से नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी सहयोगी दल बीजेपी की दिलचस्पी बिहार के विकास को लेकर नहीं दिखती है।


जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को 39 सांसद दे दिए इसके बावजूद पटना से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन तक की शुरुआत इन 7 सालों में नहीं हो पाई। पटना से दिल्ली के रूट पर रेल यात्रियों की तादाद दिन-पर-दिन बढ़ रही है। लेकिन बीजेपी ने केंद्र में सत्ता रहते हुए बिहार के लिए एक नई ट्रेन नहीं दी।


गिरधारी यादव ने कहा कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री रहते बिहार के सभी सांसदों ने उनसे आग्रह किया था कि पटना से दिल्ली के बीच कोई नई ट्रेन चलाई जाए। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक एक ट्रेन नहीं चल पाई। गिरधारी यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बीजेपी की दिलचस्पी बिहार के विकास में नहीं है। बीजेपी चाहती है कि वह बिहार में जनता से वोट लेती रहें। जेडीयू सांसद ने सीधे कहा कि बीजेपी की दिलचस्पी बाकी कामों में है लेकिन बिहार के विकास में नहीं है।


जेडीयू सांसद के बयान को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जेडीयू सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जेडीयू सांसद को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह केंद्र सरकार के काम के बदौलत ही चुनाव जीत कर आए और आगे भी केंद्र का किया काम ही उनके चुनाव को प्रभावित करेगा। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस मामले को जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व को गंभीरता से लेनी चाहिए कि सांसद केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ बयान देते हैं।