फिर बोला JDU-नीतीश प्रधानमंत्री पद के उचित दावेदार, नीतीश को PM बनाने के लिए ही कर रहे पार्टी का विस्तार

फिर बोला JDU-नीतीश प्रधानमंत्री पद के उचित दावेदार, नीतीश को PM बनाने के लिए ही कर रहे पार्टी का विस्तार

DELHI: भाजपा के समर्थन से बिहार में सरकार चला रहे नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के नेताओं ने एक बाऱ फिर प्रधानमंत्री पद का उचित दावेदार करार दिया है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान कर रही जदयू अपनी पार्टी का विस्तार पूरे देश में करने में लगी है. हालांकि जदयू ने ये भी कहा है कि फिलहाल वे एनडीए में हैं इसलिए नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार है. दिल्ली में बोले के सी त्यागी जदयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता के सी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उचित दावेदार हैं. उनमें प्रधानमंत्री पद के लिए जरूरी सारी योग्यता है. नीतीश 15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उससे पहले वे केंद्र सरकार में आधा दर्जन मंत्रालय का काम देख चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए इससे ज्यादा क्या योग्यता होनी चाहिये. त्यागी ने कहा कि नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान कर ही जदयू अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी है. NDA में हैं इसलिए नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार्य हालांकि त्यागी ने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी एनडीए में है. इसलिए नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार्य है. अभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जदयू को कोई आपत्ति नहीं है. अभी नरेंद्र मोदी ही एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं. अनंत सिंह पर कार्रवाई को सही ठहराया के सी त्यागी ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिसिया कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार न किसी को फंसाती है और ना ही बचाती है. अपराधी चाहे कितना भी बड़ा हो सरकार कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेगी. त्यागी ने कहा कि पुलिस के काम में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है.