JDU प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू, RCP सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला

1st Bihar Published by: Aryan Anand JDU प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दौर शुरू Updated Sat, 03 Apr 2021 11:40:55 AM IST

JDU प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू, RCP सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला

- फ़ोटो

PATNA : JDU प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दौर आज से शुरू हो गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 और 4 अप्रैल को JDU मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया है.  

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया. इसकी शुरूआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि दो  दिनों तक चलने वाले शिविर में सभी प्रखण्ड के अध्यक्षों को पार्टी की नीतिः और सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने का टिप्स दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने विरोधी दल के नेताओ द्वारा नीतीश सरकार पर हमला बोलने को लेकर जमकर भड़ास निकाली.  आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर ही कहा कि इनलोगें  को विकास से कोई वास्ता नही है. इनके शाशनकाल को बिहार की जनता ने नहीं भूला है. 

बता दें कि 3 और 4 अप्रैल को बचे 22 संगठन जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, पटना एवं बाढ़ के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा.