ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका

जेडीयू पर बीजेपी का बड़ा हमला, बोले विजय सिन्हा..2024 में JDU का होगा सफाया, आज से उल्टी गिनती शुरू

1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Sep 2022 03:01:53 PM IST

जेडीयू पर बीजेपी का बड़ा हमला, बोले विजय सिन्हा..2024 में JDU का होगा सफाया, आज से उल्टी गिनती शुरू

- फ़ोटो

PATNA: बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। बीजेपी ने एक बार फिर जेडीयू पर हमला बोला है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2024 में जेडीयू का अस्तिव खत्म हो जाएगा। इस पार्टी का बिहार से सफाया हो जाएगा। आज से ही इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। जेडीयू नाम की पार्टी बिहार में अब नहीं रहेगी।


बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने लालू-नीतीश पर भी हमला बोला। सोनियां गांधी से मुलाकात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई इस मुलाकात का एक फोटो तक जारी नहीं किया गया। दोनों नेता सोनियां गांधी से मिलकर निकले तो उनके चेहरे से खुशी गायब थी। लालू-नीतीश याचक बनकर दिल्ली जा रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। पुलिस प्रशासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। भष्टाचार को रोकने की कोशिश नहीं की जा रही है। हम जल्द ही इसका उजागर करेंगे। गया में हत्या,समस्तीपुर और छपरा सहित कई जिलों में हो रही अपराधिक घटनाओं पर विजय सिन्हा ने दुख जताया। सरकार से पूछा कि क्या यही सुशासन की सरकार है? बालू और दारू से बिहार में अराजकता फैली हुई है। बालू और दारू सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में चल रहा है। सत्ता में बैठे लोग ही इसके सूत्रधार है। प्रदेश को अराजकता में झोंकने की कोशिश की जा रही है।


उन्होंने बताया कि बीजेपी 13 वर्षों से जन कल्याण संवाद कार्यक्रम चला रही है। हर मंगलवार को बीजेपी लोगों की समस्याएं सुनेगी। फरियाद सुनने के बाद इसे सरकार के समक्ष रखेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में गये फरियादी भी अपनी शिकायत लेकर आज पहुंचे हैं। एक-एक फरियादियों की बात हमलोग सुन रहे है। इनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास हम करेंगे। इनके आवेदन को मुख्यमंत्री तक फिर से पहुंचाने का काम किया जाएगा और न्याय की मांग की जाएगी। विजय सिन्हा ने कहा कि हमने इसीलिए विधानसभा के अंदर सभी विधायकों को बैठने के प्रखंड स्तर पर कार्यालय की बात कही थी जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया।  


इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में जेडीयू का सफाया हो जाएगा। बिहार में जेडीयू नजर नहीं आएगी। जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी ही समाप्त हो जाएगी। आज से गिनती शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री की जनता दरबार पर उन्होंने कहा कि जनता दरबार में फरियाद लेकर गये लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं। इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर होनी चाहिए। इस तरह के तमाम आवेदन को संकलित कर मुख्यमंत्री को भेजेंगे। बिहार की जनता परेशान है जब जनता दरबार में लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो कहां जाएंगे। यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। 


पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अमित शाह के भाषण पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पलटवार पर कहा कि केंद्र से पैसा भेजा गया था लेकिन राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण नहीं किया। राज्य सरकार अपनी कमियां छुपाने का प्रयास कर रही है। अपनी कमियां दूसरों पर थोप रही है। विजय सिन्हा ने कहा कि आज पीएम मोदी और गृह मंत्री ने जो काम किये पूरा देश उन्हें नमन करता है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उन्होंने कई बड़े काम किये। 


वहीं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी शौभाग्यशाली हैं जमीन पर तो कभी उतर नहीं पाए। स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है। डॉक्टर मच्छरदानी में सोते हैं और अस्पताल का गार्ड मरीज को सुई देता है। जमीन पर जाकर उन्हें हकीकत जाननी चाहिए और इसकी समीक्षा करनी चाहिए। जो अपने विभाग की व्यवस्था को ठीक नहीं कर सकते वो दूसरों से अपनी तुलना कर रहे हैं।