JDU पदाधिकारियों की बैठक खत्म : जातीय जनगणना पर कार्यकारिणी में आएगा प्रस्ताव, राष्ट्रीय अध्यक्ष पर साधी चुप्पी

JDU पदाधिकारियों की बैठक खत्म :  जातीय जनगणना पर कार्यकारिणी में आएगा प्रस्ताव, राष्ट्रीय अध्यक्ष पर साधी चुप्पी

DELHI : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने पदाधिकारियों की बैठक में जिन मसलों पर चर्चा हुई उसको लेकर जानकारी दी है.


जनता दल यूनाइटेड कि आज शाम 4 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. इस बैठक में जातीय जनगणना को लेकर पार्टी की तरफ से एक प्रस्ताव लाया जाएगा और केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराए जाने की मांग रखी जाएगी. इसके अलावा पार्टी मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम नीट की परीक्षा में ओबीसी के लिए 27 फ़ीसदी आरक्षण के फैसले पर केंद्र सरकार को धन्यवाद भी देगी. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की बैठक के बाद नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.



जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ललन सिंह का नाम तय माना जा रहा है. लेकिन इसको लेकर अभी भी पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.  संभव है कि 4 बजे जेडीयू की कार्यकारिणी में ही इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो. हालांकि नीतीश कुमार आज 3 बजे जेडीयू के सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले नीतीश की यह मुलाकात अलग से तय रखी गई है.


इसके साथ ही साथ जनता दल यूनाइटेड ने स्पष्ट कर दिया है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून का वह साथ नहीं देगी त्यागी ने कहा है कि आज शाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जन जागरण का समर्थन किया जाएगा.