JDU ऑफिस में शिक्षकों का हंगामा, सीएम नीतीश पर लगाया यह आरोप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Feb 2021 04:36:14 PM IST

 JDU ऑफिस में शिक्षकों का हंगामा, सीएम नीतीश पर लगाया यह आरोप

- फ़ोटो

PATNA : सीएम नीतीश आज जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे लेकिन उनके ऑफिस पहुंचने के कुछ देर बाद ही कार्यालय के बाहर कुछ शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. शिक्षकों का कहना था कि वे मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया और उनकी बात तक नहीं सुनी. 


दरअसल, हंगामा कर रहे शिक्षकों का कहना था कि 2003 में लालू यादव की सरकार में उनकी लोक शिक्षक के तौर पर बहाली की गई थी लेकिन बिना किसी नोटिस के ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. आज करीब 10 हजार से ज्यादा शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. 


उन्होंने कहा कि मदद की आस लेकर कई बार वो मदद के लिए सीएम से मिलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन लाख आवेदन और पत्र लिखने के बाद भी सीएम नीतीश ने आजतक उनसे मुलाकात नहीं की है.