JDU नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री आवास में चुनावी रणनीति पर हो रही चर्चा

JDU नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री आवास में चुनावी रणनीति पर हो रही चर्चा

PATNA : विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में जेडीयू के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी मौजूद हैं। नीतीश कुमार के अलावे प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी बैठक में शामिल हैं।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ  जेडीयू नेताओं की इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी माना जा रहा है कि विपक्ष के नेताओं की तरफ से लगातार बिहार में सरकार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को काउंटर करने का टिप्स जेडीयू के निचले स्तर के नेताओं को दिया जाएगा। पार्टी के बड़े नेता प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को यह बताएंगे कि कैसे जनता के बीच यदि सरकार की तरफ से एक किए गए अच्छे कामों की चर्चा पहुंचाई जाए। 

जदयू नेतृत्व ने यह साफ नहीं किया है कि बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई है. लेकिन सियासी जानकारियां मानते हैं कि 23 फरवरी को शुरू होने वाले तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा से मुकाबले के लिए प्रखंड स्तर तक के नेताओं को मुस्तैद रहने का संदेश दिया जाएगा.