पूर्व सांसद विश्व मोहन मंडल RJD में शामिल, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Oct 2020 02:54:08 PM IST

पूर्व सांसद विश्व मोहन मंडल RJD में शामिल, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों में आने जाने का सिलसिला जारी है. आज फिर एक बीजेपी के नेता आरजेडी में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद विश्व मोहन मंडल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. विश्व मोहन मंडल जेडीयू में भी रह चुके हैं. वह जेडीयू में रहते हुए लोकसभा का चुनाव भी जीते थे. 

विश्व मोहन मंडल बीजेपी के सीनियर नेता रहे हैं. लेकिन वह  विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद मनोज झा समेत कई नेता भी मौजूद रहे हैं.


विश्व मोहन मंडल सुपौल से जेडीयू के सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. अब विश्व मोहन मंडल आरजेडी में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह पिपरा से आरजेडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के लड़ने के लिए ही वह बीजेपी से आरजेडी में शामिल हुए हैं.