ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Ration Card: नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, अब घर बैठे चुटकियों में बनेगा राशन कार्ड, करना होगा सिर्फ यह काम

JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ वारंट को पुलिस ने दबाया: कोर्ट ने पिछले महीने ही जारी किया था गैरजमानतीय वारंट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Sep 2022 04:18:55 AM IST

JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ वारंट को पुलिस ने दबाया: कोर्ट ने पिछले महीने ही जारी किया था गैरजमानतीय वारंट

- फ़ोटो

PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पटना कोर्ट द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट को बिहार पुलिस ने पिछले एक महीने से दबा रखा है. कोर्ट ने पिछले महीने ही उपेंद्र कुशवाहा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है.



क्या है उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मामला

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जारी हुआ है. इस कोर्ट में उपेंद्र कुशवाहा समेत उनके 6 समर्थकों के खिलाफ मामला चल रहा है. पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने 2019 में ही कुशवाहा औऱ उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था. कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर रखा है. 



वैसे ये मामला राजनीतिक धरना-प्रदर्शन से जुड़ा है. 2019 में उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चलाते थे. इसी दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, डराने-धमकाने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया था. पुलिस ने 2020 में उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दिया था.



एमपी और एमएलए के खिलाफ दर्ज मामलों के जल्द सुनवाई के लिए बनाये पटना के मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है. इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा कई तारीखों पर हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. फिर भी पुलिस उन्हें कोर्ट में हाजिर नहीं कर पायी. कोर्ट ने अब इस वारंट के तामिला की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है. 



जानाकरी के मुताबिक इस केस में 8 महीने पहले उपेंद्र कुशवाहा को अग्रिम जमानत मिली थी. इसके बाद से वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उपेंद्र कुशवाहा के कोर्ट में हाजिर नहीं होने को लेकर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जतायी थी. बाद में कुशवाहा के वकील ने कोर्ट से टाइम मांगा था. कोर्ट ने तब टाइम देने के एवज में उपेंद्र कुशवाहा पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. कुशवाहा ने कोर्ट द्वारा लगाये गये जुर्माने के रकम को भी जमा नहीं कराया है.