PATNA: आज जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने जा रहे जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि आज की बैठक में हर मुद्दे पर चर्चा होगी. अरुणाचल के मुद्दे पर भी बात होगी, लेकिन अरूणाचल प्रदेश का असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा.
गठबंधन सिर्फ बिहार में
संजय झा ने का कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन सिर्फ बिहार में है. उसके बाहर हम आमने-सामने कई राज्यों में लड़ते रहे हैं. अरुणाचल में हमारे विधायक समर्थन दे रहे थे. इसके बाद भी क्यों तोड़ा ये मंथन का विषय.
विरोधियों के पास कोई काम नहीं
संजय झा ने कहा कि विरोधी निशाना साध रहे, इसके अलावा उनके पास क्या काम? वो सिर्फ सपना देखते रहें. सरकार पांच साल तक चलेगी. इस पांच साल में किसी के लिए कोई संभावना नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बार स्किल मैपिंग पर जोर है. मुख्यमंत्री अगले 2-3 दिन चंपारण जाएंगे, जहां बाहर से लौटे लोग अच्छा काम कर रहे. चंपारण में ट्रैक सूट बनाने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. ट्रैक सूट लद्दाख को भेजे जा रहे हैं.