PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी के नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़क गए हैं। जेडीयू नेता के साथ मारपीट और बदसलूकी पर ललन सिंह ने एसपी पंकज कुमार को जांच के आदेश दिए। फिर क्या था ! एसपी पंकज कुमार से निर्देश मिलते ही एएसपी सैयद इमरान मसूद मंगलवार की शाम पीरी बाजार पहुंच गए और उन्होंने जेडीयू नेता आशुतोष कुमार के परिजनों के साथ-साथ दूसरे पक्ष अनिल सिंह से भी पूछताछ की।
पीरी बाजार थाने में थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे के अलावा मामले की जांच में जुटे पीएसआइ संजय कुमार से भी पूछताछ की गई। जेडीयू नेता आशुतोष के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप। लगाए घर की महिलाओं ने कहा कि पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं, नेता की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेरहमी से पीटा भी गया। नेता के परिवारवालों ने एएसपी को बताया कि जब उन्हें थाना से लखीसराय ले जाय जा रहा था तो रास्ते में उन्हें तीन बार गाड़ी से उतारकर उनकी पिटाई की गई।
वहीं, जब दूसरे पक्ष अनिल सिंह से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि जदयू नेता ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की। अनिल ने एएसपी को साक्ष्य के तौर पर मोबाइल में आडियो और वीडियो भी दिखाए। फिलहाल वरीय पदाधिकारी को जांच की रिपोर्ट सौंपने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें, पिछले सोमवार को पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव से जनता दल यूनाइटेड के नेता सह इंटर नेशनल कालेज घोसैठ के सचिव आशुतोष कुमार की गिरफ्तारी की गई। उनके खिलाफ ज़मीनी विवाद से जुड़े एक मामले को लेकर विवाद के बाद पुलिस के साथ मारपीट का आरोप लगा है।