1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Apr 2021 09:23:22 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में रोड एक्सीडेंट का दौर जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर जमुई जिले से सामने आ रही है, जहां जेडीयू नेता की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इस सड़क हादसे में JDU नेता समेत 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सबका इलाज किया जा रहा है.
घटना जमुई जिले के सिकंदरा के परहिंडा की है, जहां जेडीयू के प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि JDU के प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता समेत तीन लोग एक कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने आकर उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार में सवार प्रगति मेहता समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. डॉक्टर्स की टीम घायलों का इलाज कर रही है. वहीं टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन का ड्राईवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.