1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jul 2022 11:03:54 AM IST
- फ़ोटो
BANKA : बिहार सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहन राशी दे रही है. राज्य में बड़े पैमाने पर मछली पालन किया भी जा रहा है. इसी बीच खबर है कि जेडीयू नेता द्वारा मछली पालन के लिए बनाए गये तालाब में बदमाशों ने जहर डाल दिया, जिससे करीब 600 किलो मछलियां मर गई.
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष मां सिंह ने मछली पालन के लिए तालाब बनवाया था. इस तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां थी. सोमवार की रात बदमाशों ने तलब में जहर डाल दिया. इस घटना के बाद तालाब के 600 किलो (6क्विंटल) मछलियां मर गई. इससे हजारों की क्षति हुई है. मछली में रेहू, कातल सहित अन्य कई प्रजातियां थी.
बताया कि पहाड़पुर गांव में उनका एक पैतृक तालाब है. जिसमें मछली पालन किया जाता है. इसकी देखरेख के लिए गांव के ही चंद्रशेखर यादव को रखा गया था. आरोप है कि तालाब में पानी कम रहने से पटवन के लिए पानी नहीं लेने दिया गया. इसी रंजिश में पहाड़पुर गांव के भोला यादव, भैरव यादव एवं बबलू यादव ने तालाब में जहर दे दिया है. घटना के बाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि केस दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है.