JDU नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ा

JDU नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ा

BHAGALPUR : भागलपुर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने जदयू नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकिता गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जदयू के जिला मीडिया सेल संयोजक कुणाल रत्नप्रिया के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया है. 


अपराधियों ने जदयू नेता के घर के बाहर लगी उनकी बोलेरो गाड़ी को भी गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. गाड़ी के पिछले शीशे में भी कई जगह गोली के छेद जैसे निशान बन गए हैं. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर थाने की पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. 


जदयू नेता कुणाल ने फोन पर बताया कि वे किसी काम से पटना गए हुए थे तभी अपराधियों ने गोलीबारी की. इतना ही नहीं 15 दिन पहले भी अपराधियों ने घर पर गोलीबारी की थी जिसको लेकर मधुसूदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस अबतक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.