JDU नेता की हत्या करने वाला कुश शर्मा अरेस्ट, होली के दिन कन्हैया कौशिक को मारी थी गोली

JDU नेता की हत्या करने वाला कुश शर्मा अरेस्ट, होली के दिन कन्हैया कौशिक को मारी थी गोली

PATNA : जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मामले से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. कन्हैया कौशिक की हत्या के मुख्य आरोपी कुश शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. कुश शर्मा को दिल्ली में अरेस्ट किया गया है.



आपको बता दें कि कुश शर्मा ने होली के दिन जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल कुश शर्मा के साथी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन लॉकडाउन पीरियड में कुछ लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा. पिछले दिनों कुश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छात्र संगठनों ने एकजुट होकर आवाज भी बुलंद की थी और अब उसकी गिरफ्तारी हो गई है.



अब तक मिली खबरों के मुताबिक के कुश शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुश शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए इतने दिनों तक कहां छिपा हुआ था. पोस्टर लगाने के मामूली विवाद में कुश शर्मा ने कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.