JDU नेता दीपक मेहता हत्याकांड: शातिर शिव गोप अरेस्ट, RJD विधायक के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा था बदमाश

JDU नेता दीपक मेहता हत्याकांड: शातिर शिव गोप अरेस्ट, RJD विधायक के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा था बदमाश

PATNA: बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जेडीयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड में शामिल शातिर बदमाश शिव गोप को अरेस्ट कर लिया है। शिव गोप आरजेडी विधायक के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दीघा घाट पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।


दरअसल, साल 2022 के मार्च महीने में बेखौफ अपराधियों ने देर रात नगर परिषद दानापुर के उपाध्यक्ष सह जेडीयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दानापुर थानांतर्गत नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के पास स्थित दीपक के घर के मेन गेट पर हुई थी। इस वारदात के बाद भारी बवाल हुआ था। गुस्साए लोगों ने नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की थी दानापुर में कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले थे।


जमीनी विवाद को लेकर हुई जेडीयू नेता की हत्या के मामले में पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने तीन महीने पहले दानापुर रेलवे स्टेशन से हत्याकांड में शामिल बदमाश रवि गोप को गिरफ्तार किया था। जबकि दो दिन पहले ही एसटीएफ की टीम ने अपराधी उमेश सिंह को अरेस्ट किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए शूटर्स ने शिव गोप और रवि गोप के इस हत्याकांड में शामिल होने का खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक, जेडीयू नेता की हत्या के लिए सात लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।