नीरज कुमार ने तेजस्वी को दिया खुला चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो नाम लीजिए, कानून समझा देगा

नीरज कुमार ने तेजस्वी को दिया खुला चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो नाम लीजिए, कानून समझा देगा

PATNA : तेजस्वी यादव का जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह पर जुबानी हमले के बाद अब जेडीयू खेमे से भी पलटवार किया गया है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. 26 साल की उम्र में 26 प्रोपर्टी मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हमला करते हुए कहा कि 9वीं पास आदमी 26 साल में 26 प्रोपर्टी का मालिक कैसे बन जाता है. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि राजबल्लभ जैसा लोगों को तेजस्वी यादव अपने पार्टी में रखते हैं. हमारे यहां ऐसा नहीं होता न तो हम किसी को फंसाते हैं और न किसी बचाते हैं. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को नाम लेने लेने में डर क्यों नहीं लगता है. हिम्मत है तो सीधा नाम लें ना. कानून बता देगा. पिता की गाड़ी पर क्यों नहीं बैठ सकती बेटी बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के सांसद वाले स्टीकर लगे गाड़ी से दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचने पर नीरज कुमार ने लिपि सिंह का खुलकर समर्थन किया. नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस के किस मैन्युअल में लिखा है कि कोई बेटी और पिता की गाड़ी पर नहीं बैठ सकती. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट