JDU ने तेजस्वी पर किया हमला, बताया 21वीं सदी का 'नास्त्रेदमस'

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Jan 2021 09:07:43 AM IST

JDU ने तेजस्वी पर किया हमला, बताया 21वीं सदी का 'नास्त्रेदमस'

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बावजूद सियासी तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं जेडीयू भी तेजस्वी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. 

जेडीयू के नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने अब तेजस्वी को 21 वीं सदी का नास्त्रेदमस बताया है.नीरज कुमार ने सुबह सबेरे दो ट्वीट कर तेजस्वी पर हमला बोला है. पहला ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि  '21वीं सदी का नास्त्रेदमस' अपनी कुंडली पर बैठा कुंडलीबाज, सरकार के भविष्य पर बोले जालसाज़। ढोंगी, फरेबी की कैसी कशमकश, खुद को बताता 21वीं सदी का नास्त्रेदमस. 

दूसरे ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा कि "21वीं सदी का नास्त्रेदमस" जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो। 26 साल में 26 सम्पति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला जिसने ईमान उस  बदनाम की सुनो. भविष्यवाणी करता भ्रस्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार  अत्याचारी को सुनो.'