JDU ने सीएम के चेहरे पर थकान वाले बयान पर बोला हमला, घोटालेबाज के चेहरे पर दिखती है पैसे की लाली

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Oct 2020 11:45:09 AM IST

JDU ने सीएम के चेहरे पर थकान वाले बयान पर बोला हमला, घोटालेबाज के चेहरे पर दिखती है पैसे की लाली

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर थकान दिखने वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है. तेजस्वी के इस बयान पर जदयू के अशोक चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि मेहनतकश के चेहरे पर थकान ही दिखता है. 

अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष बराबर बोल रहा है कि CM और PM के चेहरे पर थकान दिखती है, तो शायद कांग्रेस और राजद के युवराजों को शायद यह पता नहीं कि जो काम करता है थकान भी उसी को होता है. हर आपदा में दिल्ली में ऐश करने वालों के चेहरे पर घोटाले के पैसे की लाली दिखती है।.वैसे भी युवराजों को क्या पता कि मेहनतकश लोगों के चेहरे कैसे दिखते हैं. 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी सभा के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री अब थक गए हैं. अब इनके कुछ होने वाली नहीं है. इनके चेहरे पर थकान साफ-साफ दिखाई देता है.