PATNA : बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर पहले से अधिक हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में अब राजधानी पटना में जदयू के तरफ से एक पोस्टर जारी कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला गया है। इस पोस्टर के जरिए भाजपा का आरएसएस से सम्बन्ध बता कर देश बचने का इंजाम जदयू के तरफ से लगाया गया है।
दरअसल , बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी + आरएसएस का फुल फॉर्म बताया गया है। इसमें लिखा गया है कि " बी का मतलब बेच कर, जे का मतलब जाएंगे पी का अर्थ पूरी और आर का अर्थ राष्ट्रीय एस का मतलब सरकारी , एस का अर्थ संपत्ति।" मतलब कहा गया है कि बीजेपी + आरएसएस का फुल 'फॉर्म बेच कर जाएंगे पूरी राष्ट्रीय सरकारी संपत्ति' है।
बता दें कि, सरकार से अलग होने के बाद से ही जदयू भाजपा पर अधिक हमलावर हो गई है। जदयू अब बिहार भाजपा से अधिक केंद्र की भाजपा पर हमलावर हो गई है। वह मोदी सरकार पर हमला बोलने से एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है। इसी लको लेकर अब यह पोस्टर लगाकर कहा गया है कि भाजपा और आरएसएस आपसी सांठ- गांठ कर देश की पूरी सरकारी संपत्ति को बेचने में लग गयी है। पोस्टर में लिखा गया है कि नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए. पोस्टर में लिखा है, जनता बेहाल, दीमक खुशहाल, दीमक को हटाएं, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाएं.
बहरहाल,अब देखना यह है कि जदयू के तरफ से लगाए गए इस पोस्टर का जवाब भाजपा के तरफ से इस तरह दिया जाता है, क्यूंकि ऐसा देखा जा रहा है कि भाजपा विपक्ष में बैठने के बाद पहले की तुलना में अधिक हमलावर हो गई है। वह एक भी बार सरकार पर सवाल उठाने से चूक नहीं रही है। ऐसे में वर्तमान में बिहार की राजनीतिक गलियारों में उपचुनाव को लेकर आरोप - प्रत्यारोप का दौर पहले से अधिक तेजी से चल रहा है।