चिराग पर JDU ने किया पलटवार, कहा..बिहार में LJP के साथ नहीं है कोई गठबंधन

चिराग पर JDU ने किया पलटवार, कहा..बिहार में LJP के साथ नहीं है कोई गठबंधन

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासान जारी है. जेडीयू और एलजेपी के बीच रिश्तों में दरार पड़ती जा रही है. यही नहीं जेडीयू ने चिराग पासवान को साफ कह दिया है कि आपके साथ बिहार में मेरा कोई गठबंधन नहीं है. मेरा गठबंधन तो बीजेपी के साथ है. 

केसी त्यागी ने खोला मोर्चा

जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चिराग पासवान को इस तरह के भद्दा मजाक नहीं करनी चाहिए. इस तरह के बयानों से उनको बचना चाहिए. अगर वह खुद को एनडीए का हिस्सा मानते हैं तो उनको नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बिहार में तो हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है, लेकिन से कोई गठबंधन नहीं है. त्यागी ने कहा कि जहां तक मांझी का सवाल है तो मांझी को पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं. फिर वह एनडीए में आए हैं तो इससे पार्टी और मजबूत होगी. 



चिराग ने उठाया था सवाल

कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पत्र लिखा था. जिसमें दलित और महादलितों के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था. परिवार में हत्या के बाद दलितों को नौकरी देने को सिर्फ चुनावी मुद्दा बताया था. जिसके बाद जेडीयू के नेता भड़के हुए हैं.