JDU ने जारी की प्रकोष्ठों के नए अध्यक्षों की सूची, आनंद मोहन को मिली ये जिम्मेवारी

JDU ने जारी की प्रकोष्ठों के नए अध्यक्षों की सूची, आनंद मोहन को मिली ये जिम्मेवारी

PATNA: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी को धारदार बनाने और सभी क्षेत्रों में मजबूती देने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को मनोनीत किया है। जेडीयू ने कुल 13 प्रकोष्ठों के नए अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नव मनोनीत प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की सूची जारी की है।


जेडीयू ने नीतीश पटेल को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही आनंद मोहन को छात्र जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं श्वेता विश्वास को महिला प्रकोष्ठ, धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, संतोष कुमार निराला को अनुसूचित जाति और सलीम परवेज को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।


इसके साथ ही साथ मनोज कुमार को किसान/सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ.अमरदीप को शिक्षा एवं मीडिया सेल, राम चरित्र प्रसाद को श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, एल बी सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ, धनजी प्रसाद को व्यवसायिक/उद्योग प्रकोष्ठ, वीरेंद्र गोंड को अनुसूचित जनजाति और कुमार विजय सिंह को कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।