JDU का टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दिखायी हरी झंडी

JDU का टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दिखायी हरी झंडी

PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मिशन को पूरा करने के लिए अब प्रदेश जेडीयू ने कमर कस ली है राज्य में जेडीयू की तरफ से अब कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ चलाया जाएगा। प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार से जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा भागलपुर से चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण जागरुकता रथ का वर्चुअल माध्यम से हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ आम लोगों की सेवा कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नीतीश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने का संकल्प लिया है। इस काम में चिकित्सा प्रकोष्ठ की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ के माध्यम से चिकित्सा प्रकोष्ठ पूरे बिहार में लोगों को जागरूक करने में सफल होगा।


जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ हर संभव कोशिश में जुटा है। इसके लिए प्रकोष्ठ द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण टास्क फोर्स का गठन किया गया है। भागलपुर के बाद शीघ्र ही अन्य जिलों में भी टीकाकरण जागरुकता रथ की शुरुआत की जाएगी।


इस मौके पर जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह और महिला जेडीयू की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्वेता विश्वास मौजूद थीं। दूसरी तरफ जूम ऐप के माध्यम से सांसद अजय मंडल, भागलपुर जदयू जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, भागलपुर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह अन्य नेता जुड़े हुए थे।