PATNA : जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज जेडीयू ने बीजेपी को गठबंधन धर्म की याद दिला दी है. बैठक के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अधिकारिक तौर पर जेडीयू का स्टैंड सबके सामने रखा है. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी ने गठबंधन के धर्म को नहीं निभाया. त्यागी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई के दौर से जनता दल युनाइटेड बीजेपी की सहयोगी रही है लेकिन अगर अटल धर्म का बीजेपी पालन नहीं करती है तो यह दुखद पहलू है.
केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी के साथ जो किया वह गठबंधन धर्म को नहीं दिखाता. जनता दल यूनाईटेड वहां सरकार में शामिल होने को तैयार थी. पार्टी के विधायकों को कैबिनेट में शामिल करने की बात हो रही थी लेकिन बीजेपी ने ऐसा करने की बजाय जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को ही तोड़ लिया यह बेहद दुखदाई पहलू है.
केसी त्यागी ने कहा कि हम गठबंधन धर्म को 2005 से निभाते आए हैं. बिहार में आज तक कभी भी मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच कोई गतिरोध देखने को नहीं मिला है. सरकार में आपसी तालमेल के साथ काम करना जनता दल यूनाइटेड को आता है.