बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Feb 2023 09:03:57 AM IST
- फ़ोटो
ARA : जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबियों के 23 ठिकानों पर पिछले चार दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी अब खत्म हो गईं है। इस रेड में करीब दो सौ करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है। राधाचरण साह बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडिकेट से संलीप्ता रही है। इनकम टैक्स की रेड में 1.42 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही छिपाए गए दो सौ करोड़ रुपए की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राधाचरण साह अलग-अलग लोगों के नाम से ठेका भी लेते थे। आयकर सूत्रों के मुताबिक बालू के अवैध कारोबार से अर्जित इस काली कमाई को राधाचरण विभिन्न माध्यमों से नंबर एक की कमाई बनाने का प्रयास करते थे। सूत्रों के मुताबिक बालू की अवैध कमाई का सबसे ज्यादा निवेश दिल्ली और मनाली के होटल के कारोबार में किया जाता था। अब आयकर विभाग इसकी बारीकी से छानबीन कर रहा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जदयू एमएलसी के सहयोगी के पीओ तहत भी कार्रवाई की है। प्रोटेक्टिव ऑर्डर के तहत एमएलसी राधाचरण के घर और उनके सहयोगी के घर तथा ऑफिस सहित कुल पांच ठिकानों पर एक एक कमरे में छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज को रखकर कमरों को सील कर दिया गया है। ताकि जांच टीम में जब जरूरत पड़े तब वहां जाकर दस्तावेजों को खंगाल सकें। इसके साथ ही 150 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक, राधाचरण और इनके सहयोगी लोगों को कैश में लोन देने का भी धंधा करते हैं। खासकर ये व्यापारियों को इस तरह से लोन देते थे। इसके बदले में मोटा ब्याज वसूलते थे। समय पर पैसे नहीं देने वालों की संपत्ति हड़प लेते थे। इनके पास से ऐसे कई दस्तावेज और संपत्ति के कागजात मिले हैं, जो किसी दूसरे के नाम पर हैं। जांच के बाद यह हकीकत सामने आयी।
आरा में छापे एमएलसी राधाचरण से जुड़े आरा के हरखेन कुमार के धर्मशाला की खरीद-बिक्री को लेकर हरखेन कुमार एण्ड संस वस्त्रत्तलय में छापेमारी की गई। इस दौरान जमीन से जुड़े मामले की लेन-देन में पूछताछ कर जानकारी ली गई। वहीं रोहतास के डेहरी प्रखंड क्षेत्र की चकन्हा पंचायत की मुखिया पूनम देवी के आवास पर भी छापेमारी चली। मुखिया के परिवार के लोग उनके करीबी बताए जाते हैं।