नीतीश के आसपास के रहने वाले नेता और अधिकारी शराब पीते हैं, तेजस्वी बोले.. हिम्मत है तो ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करवाइए

नीतीश के आसपास के रहने वाले नेता और अधिकारी शराब पीते हैं, तेजस्वी बोले.. हिम्मत है तो ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करवाइए

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले नेता और अधिकारी शराब पीते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को सीधी चुनौती दे डाली है कि वह अपने आसपास के नेताओं का और अधिकारियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करवा कर देख लें।


खुली चुनौती

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो वह अपने आसपास के नेताओं का ही ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करवा कर देख लें। तेजस्वी ने कहा है कि नतीजा तुरंत सामने आ जाएगा कि बिहार में शराबबंदी किस हद तक सफल है। 

जेडीयू विधायक ने थोड़ी-थोड़ी पिया करो का किया था समर्थन

दरअसल तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को उनके ही विधायक श्याम बहादुर सिंह के उस बयान पर घेरा है जिसमें जेडीयू विधायक ने जीतन राम मांझी के बयान का समर्थन किया था। जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि वह जीतन राम मांझी के उस बयान से सहमत हैं जिसमें थोड़ी बहुत शराब पीने की छूट की बाबत उन्होंने कहा है। जेडीयू विधायक ने जीतन राम मांझी का समर्थन किया था। अब तेजस्वी यादव जेडीयू विधायक के उस बयान को लेकर नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं।

मांझी बोले थे नेता, मंत्री और अधिकारी पीते हैं शराब

13 फरवरी पूर्णिया के धमदाहा में को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी के बावजूद गरीब तबके के लोगों को थोडी थोड़ी शराब पीने की सलाह दी है. मांझी बोल रहे हैं कि गरीबों के थोड़ा-बहुत पीने से नीतीश कुमार को कोई एतराज नहीं होना चाहिये. बिहार में नेता, मंत्री, अफसर सब पी रहे हैं.