Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? Bihar Crime News: बिहार में 25 करोड़ के जहर के साथ 6 स्मगलर अरेस्ट, जार में मिला कोबरा का दो लीटर से अधिक विष; कहां होना था इस्तेमाल? Bihar Crime News: बिहार में 25 करोड़ के जहर के साथ 6 स्मगलर अरेस्ट, जार में मिला कोबरा का दो लीटर से अधिक विष; कहां होना था इस्तेमाल? Bihar News: बिहार में गाड़ियों का फैंसी नंबर लेने में यह जिला सबसे आगे, जानिए.. कौन से जिले सबसे पीछे? Bihar News: बिहार में गाड़ियों का फैंसी नंबर लेने में यह जिला सबसे आगे, जानिए.. कौन से जिले सबसे पीछे? Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसव-वे के लिए इन 14 जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण, जान लीजिए...क्या है नया अपडेट?
1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Jun 2021 07:54:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सुशासन के दावों के बीच में जमीनी हकीकत क्या है इसकी पोल विरोधी नहीं बल्कि अब सत्तापक्ष के विधायक खोलने लगे हैं। जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने खगड़िया जिले के एसपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने अपनी जान को एसपी से खतरा बताते हुए कहा है कि खगड़िया एसपी की मिलीभगत से अपराधियों से है और उनसे मुझे खतरा पैदा हो गया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के बेटे डॉ संजीव कुमार परबत्ता विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। डॉ संजीव कुमार ने अपने ऊपर जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।
जेडीयू विधायक ने अपने जिले खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार के कारनामों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि एसपी की अपराधियों से सांठगांठ है। जिले में जेडीयू के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं, हत्यारों पर कार्रवाई तक नहीं हो रही है। अब तो एसपी से मेरी जान पर खतरा पैदा हो गया है। विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एसपी को लेकर कई अन्य बातों का जिक्र भी किया है। उन्होंने मांग की है कि एसपी अमितेश कुमार अक्षम और भ्रष्ट हैं लिहाजा उन्हें तुरंत हटाया जाए। जेडीयू विधायक ने एसपी के ऊपर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी है कि एसपी के बारे में वह बिहार के डीजीपी को पहले ही सब कुछ बता चुके हैं।
जेडीयू विधायक ने कहा है कि उन पर विधानसभा चुनाव में जानलेवा हमला हुआ था। 6 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका लेकिन एक अपराधी भी नहीं पकड़ा गया। अब तक इस मामले का सुपरविजन भी नहीं हुआ है। जब एमएलए की स्थिति है तो आम आदमी के हालात कैसे होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। मैंने डीएसपी से अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि एसपी साहब ने मना किया हुआ है। इलाके में जेडीयू के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। विधायक एसपी पर इतने नाराज हैं कि उन्होंने जमकर भड़ास निकाली है। डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि मैं गलत होते नहीं देख सकता। आवाज उठाऊंगा, भले ही किसी को बुरा लगे या भला। विधायक ने कहा कि अगला चुनाव मुझे लड़ना है, यह सोचकर मैं मौनी बाबा नहीं बनूंगा। उधर विधायक की तरफ से लगाए गए आरोपों पर एसपी अमितेश कुमार चुप्पी साध ली है। अमितेश कुमार ने इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब मामला नीतीश कुमार के सामने है और आरोप जेडीयू के विधायक लगा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं।