टिकट कटने के बाद बागी हुए ददन पहलवान, कहा-JDU ने मेरे पीठ पर छुरा घोंपा

टिकट कटने के बाद बागी हुए ददन पहलवान, कहा-JDU ने मेरे पीठ पर छुरा घोंपा

PATNA: डुमरांव से जेडीयू के विधायक ददन पहलवान का पार्टी ने टिकट काट दिया है. जिसके बाद ददन पहलवान ने अपने ही पार्टी पर हमलावर हो गए हैं. ददन ने कहा कि जेडीयू ने उनके पीठ पर छुरा घोंपा है. लेकिन डुमरांव की जनता उनके साथ हैं.

आज करेंगे नामांकन

बागी हुए जेडीयू के पहलवान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. आज ददन यादव नामांकन करने जा रहे हैं. वह अपने ही पार्टी के नए उम्मीदवार को चुनौती देंगे. अब देखना है कि डुमरांव की जनता उनको कितना साथ देती है. ददन डुमरांव से कई बार विधायक रह चुके हैं. 



फर्स्ट बिहार ने टिकट करने का किया था एलान

कुछ दिन पहले ही फर्स्ट बिहार ने डुमरांव से जेडीयू विधायक ददन पहलवान का टिकट कटने का एलान किया था और यह बात कल सच साबित हो गई. फर्स्ट बिहार ने ही सबसे पहले बताया था कि डुमरांव से इस बार जेडीयू अंजुम आरा को टिकट देगी. यह दावा भी सही साबित हुआ. 


पहलवान को मनाने की हुई कोशिश

टिकट काटने के बाद जब अंजुम आरा को कल सीएम आवास में सिंबल दिया गया तो उस दौरान ददन पहलवान को भी बुलाया गया और उनको समझाया गया. लेकिन चुनावी मैदान के खिलाड़ी रहे ददन पहलवान इसको लेकर तैयार नहीं हुए. उनको पता है कि अगर इस बार चुनाव नहीं लड़ा तो शायद उनका राजनीतिक पतन शुरू हो जाएगा. इसलिए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.