ब्रेकिंग न्यूज़

Indian air strike defence: पहले ड्रोन हमले नाकाम किए, फिर पाकिस्तान को दी करारी जबाब! सेना ने दी जानकारी Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला, आत्मरक्षा में चाकू से तीन युवकों पर किया वार Siddhivinayak temple : सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल-प्रसाद बैन! आतंकी खतरे के बीच बड़ा फैसला India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

JDU में दिखने लगा टूट ! उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे MLC बोले .. पार्टी को किया जा रहा कमजोर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Feb 2023 11:18:14 AM IST

JDU में दिखने लगा टूट ! उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे MLC बोले .. पार्टी को किया जा रहा कमजोर

- फ़ोटो

PATNA : उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू के अंदर उठा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल चुके कुशवाहा आए दिन कोई न कोई बड़ा बयान दे रहे हैं। इस बीच अब पार्टी के विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने आज उपेंद्र कुशवाहा से मुलाक़ात की है। इन दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत हुई है। इसके बाद एमएलसी ने इस मुलाकात के पीछे की वजहों को जाहिर किया है। 


जेडीयू के एमएलसी रामेश्वर महतो ने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा से इस मुलाकात के पीछे की वजह यही थी की मैं उनसे आग्रह करने आया था।  इसको लेकर मैंने उनसे टाइम मांगा था। इस दौरान हमने कहा कि, आप पार्टी में बने रहे, नेता से बात करें, नीतीश कुमार जी से बात करें।  इसके साथ ही यह जो भ्रम बनी हुई है वह दूर हो और हमलोग आपसी सहमति से बातचीत कर इसको दूर करें। 


इसके आलावा उन्होंने पार्टी के नेता और नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चोधरी को लेकर कहा कि, वो पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। वो पार्टी के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं। चाहे वो विधान परिषद् का चुनाव हो या विधायक का चुनाव हो हर जगह उन्होंने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है। आप लोग यदि लोग कैमरा बंद करके सवाल करेंगे तो हर नेता चार से पांच लोगों का नाम बता देगा। 


इसके आलावा उन्होंने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि, वो खुद तो कोई चुनाव जित नहीं सकते हैं और दूसरे लोगों पर सवाल उठाते हैं तो इस तरह के बातों पर कोई विशेष क्या ही बोल सकता है, उनको तो खुद भी समझ लेना चाहिए कि वो किसके खिलाफ बोल रहे हैं। इसके आलावा उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के सवालों पर चुप्पी साधते हुए कहा कि, यह उनका आपसी का मामला है इस पर मैं कुछ भी फिलहाल नहीं बोल सकता हूँ। 


आपको बताते चलें कि, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू के अंदर अब दो गुट दिखने को मिल रहा है।  जिस तरह से पिछले महीने से ही पार्टी के भीतर उनकी नीतीश कुमार औऱ ललन सिंह से खींचतान जारी है ओर अब वे 19-20 फरवरी को पार्टी के वर्करों की बैठक बुलाई है। जिसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, जो भी उनकी बैठक में शामिल होंगे उनपर एक्शन लिया जाएगा। जिसके बाद से अब पार्टी के अंदर दो गुट बनता हुआ नजर आ रहा है।