PATNA : जेडीयू नेतृत्व में बदलाव के बाद लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है. ललन सिंह भले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हो लेकिन संगठन में अभी भी आरसीपी सिंह की पकड़ मजबूत है. जिला से लेकर राज्य कमेटी तक में आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं की भरमार है और यही वजह है कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बावजूद अभी भी आरसीपी सिंह संगठन में ज्यादा मजबूत नजर आते हैं. जेडीयू के अंदर ललन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी के करीबी नेताओं में बेचैनी है. उधर ललन सिंह के करीबी नेता भी कहीं न कहीं पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं. जेडीयू के अंदर खाने वर्चस्व को लेकर जो खेल चल रहा है. अब उसका खुलासा सोशल मीडिया के जरिए होने लगा है.
जेडीयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. डॉ अमरदीप ने अब से थोड़ी देर पहले अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा किया है. डॉ अमरदीप ने कहा है कि पार्टी के व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में एडमिन बनाने के लिए कई लोगों की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
डॉ अमरदीप के मुताबिक जिला से लेकर राज्य स्तर तक पर कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ लोग फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनकी तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि ऐसा करने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कहा है. डॉ अमरदीप ने अपने सभी साथियों से अपील की है कि वह ऐसा ना करें किसी भी हाल में किसी को फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन नहीं बनाया जाए.
डॉ अमरदीप ने कहा है कि मैं इस बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं कि पार्टी या जेडीयू मीडिया सेल की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. अगर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से ऐसा कोई निर्देश होता तो जेडीयू मीडिया सेल के पास कोई अधिकारिक जानकारी होती. डॉ अमरदीप ने ऐसे तत्वों से सावधान रहने के लिए भी कहा है.
जेडीयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने ओपन फोरम पर जो बातें लिखी हैं. उसके कई मायने लगाए जा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि क्या जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद ललन सिंह के करीबी नेता अब सोशल मीडिया ग्रुप पर अपना कब्जा चाहते हैं. क्या वाकई ललन सिंह के करीबी नेताओं की तरफ से इसके लिए दबाव बनाया जा रहा है कि उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप का एडमिन बना दिया जाए.
वहीं इस पूरे खेल का दूसरा पहलू यह है कि डॉ अमरदीप आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते हैं. आरसीपी सिंह ने ही उन्हें जेडीयू मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी थी. प्रशांत किशोर के आने के पहले वह पार्टी में सक्रिय हो गए थे. जब प्रशांत किशोर आए तब भी वह मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष बने रहे. अब ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं को अपना पत्ता साफ होने का डर सता रहा है. वजह चाहे जो भी हो लेकिन जेडीयू के अंदर खाने जो हलचल मची हुई है. उसकी एक पान की रेडियो मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष के इस पोस्ट के जरिए ही बाहर आ गई है.