JDU का बड़ा आरोप कहा- लालू को जीते जी मारना चाहते हैं तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए खेल रहे हैं सब खेला

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 21 Aug 2019 07:07:35 PM IST

JDU का बड़ा आरोप कहा- लालू को जीते जी मारना चाहते हैं तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए खेल रहे हैं सब खेला

- फ़ोटो

PATNA : लंबे अरसे बाद रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव को लेकर जदयू ने बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद से ही बिहार की सियासत से लापता तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते उन पर सवालों के तीर चलने लग हैं. लालू को मारना चाहते हैं तेजस्वी जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला करते हुए तेजस्वी यादव यह सब नाटक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए काफी दिनों से फिल्डिंग कर रहे हैं. तेजस्वी इसी सिलसिल में अपने करीबी विधायकों से प्रस्ताव डलवा रहे हैं.जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा हूं कि तेजस्वी यादव लालू यादव को जिते जी मारने चाहते हैं. खंड-खंड हो जाएगा RJD जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि आरजेडी में कुर्सी के लिए मारामारी मची हुई है. संजय सिंह ने दावा किया है कि आरजेडी टुकड़ों में बंट जाएगी. मीसा भारती, राबड़ी देवी और तेजप्रताप आरजेडी के अलग अलग टुकड़ों का नेतृत्व करेंगे. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट