Bihar News: काम पर लौटे बिहार के 2817 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी, राजस्व महा–अभियान में आई तेजी; अबतक मिले इतने आवेदन Bihar News: काम पर लौटे बिहार के 2817 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी, राजस्व महा–अभियान में आई तेजी; अबतक मिले इतने आवेदन Bihar Crime News: कटिहार में CSP संचालक पर युवती से छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी के बाद छोड़े से नाराज लोगों ने किया भारी हंगामा Bihar News: बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज; लापरवाही बरतने पर SP का बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज; लापरवाही बरतने पर SP का बड़ा एक्शन BIHAR NEWS : बूढ़ी गंडक नदी में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी Patna Crime News: पटना पुलिस की टीम पर हमला मामले में एक्शन, 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज, अबतक 25 आरोपी अरेस्ट Patna Crime News: पटना पुलिस की टीम पर हमला मामले में एक्शन, 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज, अबतक 25 आरोपी अरेस्ट Bihar Politics: राहुल गांधी का पुतला जलाने के लिए आपस में भिड़े BJP के दो पूर्व विधायक, एक ने दूसरे को ‘चोट्टा-बेईमान’ तक कह डाला Bihar News: नोखा में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 अगस्त को, कार्यक्रम की सफलता को लेकर JDU महासचिव 'सेतु' ने चलाया जनसंपर्क अभियान
1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Oct 2022 04:57:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा की शुरुआत के साथ ही बिहार में विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। जेडीयू ने जहां प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट बताया है वहीं बीजेपी ने कहा है कि जेडीयू ने सोंची समझी रणनीति के तहत पीके को मैदान में उतारा है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रशांत किशोर की यात्रा की फंडिंग कर रही है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला है। विजय सिन्हा ने कहा है कि ललन सिंह भी एक बार नीतीश कुमार के अंतड़ी का दांत गिनने के लिए चले थे लेकिन बाद में जाकर उन्हीं से मिल गए थे। जो खेल कभी ललन सिंह ने खेला था आज वही खेल प्रशांत किशोर के जरिए खेल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि ललन सिंह खुद को बहुत ही ज्ञानी आदमी समझते हैं लेकिन एक बार खुद वो इतने हाताशा में चले गए थे कि नीतीश कुमार के अंतड़ी का दांत गिनने के लिए चल दिए थे। उस समय यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर ललन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है। नीतीश कुमार कहते थे कि ललन सिंह जितना उनके खिलाफ बोलेंगे उनका वोट बैंक उतना ही मजबूत होगा। 2010 के चुनाव में ललन सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ माहौल बना रहे थे, लेकिन बाद में उनसे माफी मांगकर गले मिल गए।
उन्होंने कहा कि ठीक वही काम आज जेडीयू के लोगों ने प्रशांत किशोर के साथ किया है। इन्हीं लोगों ने प्रशांत किशोर को यात्रा पर भेजा है और बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं लेकिन आने वाले समय में ये लोग फिर से प्रशांत किशोर को अपने साथ मिला लेंगे। यह और कुछ नहीं बल्कि जेडीयू की धूर्त राजनीत का एक हिस्सा मात्र है। प्रशांत किशोर के नाम पर ललन सिंह अपना अनुभव बता रहे हैं। जो खेल ललन सिंह ने पहले खेला है वही खेल अब प्रशांत किशोर से खेलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के हर बच्चे के डीएनए में लोकतंत्र का जीन भरा हुआ है, वे अच्ची तरह से जानते हैं कि उनका कौन हितैषी है और कौन दुश्मन है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने मनेर में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। विजय सिन्हा ने कहा है कि बालू और शराब माफिया को संरक्षण देने वाले लोगों के बिहार की सत्ता में बैठने के बाद उसका असर दिखने लगा है। पटना के मनेर से जो नरसंहार का सिलसिला शुरू हुआ है वह रूकने वाला नहीं है। उन्होंने जनता राज पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के साथ मिलकर बहुत ही आनंद आ रहा है। नीतीश कुमार भय का वातावरण बनाकर बिहार को कहां ले जाना चाहते हैं, यह बिहार की जनता जानना चाहती है।