JDU के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत ठीक, दिल्ली आवास पर पार्टी के नेताओं से की मुलाकात

JDU के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत ठीक, दिल्ली आवास पर पार्टी के नेताओं से की मुलाकात

DELHI : जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत अब पहले से ठीक है. वशिष्ठ नारायण सिंह पिछले दिनों जब बीमार हुए थे तो उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया था और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, अब एम्स से उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है और वह अपने दिल्ली स्थित आवास पर है.


तबीयत में सुधार होने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी करने लगे हैं. पार्टी के नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी आज वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. उनकी अच्छी सेहत के लिए कामना भी की.


बता दें कि जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार उनके आवास पर जाकर उनसे सेहत का हाल जाना था. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह 2021 तक बिहार जेडीयू के अध्यक्ष थे. वर्तमान वह में बिहार से जेडीयू की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं.