BJP की नियत पर JDU ने खड़ा किया सवाल, त्यागी बोले.. अरुणाचल में भाजपा ने दोस्ती नहीं निभायी

BJP की नियत पर JDU ने खड़ा किया सवाल, त्यागी बोले.. अरुणाचल में भाजपा ने दोस्ती नहीं निभायी

DELHI : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जेडीयू के 6 विधायकों को अपने दल में शामिल कराए जाने के बाद अब बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते बिगड़ सकते हैं, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर शुक्रवार को ज्यादा कुछ बोलने से परहेज किया. लेकिन अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बीजेपी की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी ने जिस तरह अरुणाचल में काम किया है वह दोस्ती की नीयत पर सवाल खड़ा करता है.

दोस्ती में ऐसा नहीं होता

फर्स्ट बिहार से बातचीत में केसी त्यागी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ताधारी दल है और जनता दल यूनाइटेड वहां मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में ऐसे में बीजेपी के लिए इससे कंफर्ट स्थिति नहीं हो सकती. बावजूद इसके बीजेपी ने किन परिस्थितियों में जेडीयू के विधायकों को अपने दल में शामिल कराया. यह सवाल खड़ा करता है त्यागी ने कहा है कि दोस्ती में ऐसी बातें नहीं होती खासतौर पर ऐसे दौर में जब एनडीए के अंदर जनता दल यूनाइटेड बीजेपी की सबसे मजबूत और भरोसेमंद सहयोगी पार्टी है.

बैठक में उठेगा मुद्दा

त्यागी ने कहा है कि यह मामला आज शाम जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में उठेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की राय इस मसले पर क्या होती है उसके बाद ही कोई स्टैंड लिया जाएगा, लेकिन यह हकीकत है कि बीजेपी ने जनता दल यूनाइटेड को कमजोर कर दोस्ती का सही धर्म नहीं निभाया है. त्यागी ने बीजेपी के इस व्यवहार को मित्र मानने से इनकार करते हुए कहा है कि गठबंधन में ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए.