JDU कार्यालय में नीतीश की रैली, बाहर सड़क पर बेरोजगारों का प्रदर्शन

JDU कार्यालय में नीतीश की रैली, बाहर सड़क पर बेरोजगारों का प्रदर्शन

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां एक तरफ जदयू कार्यालय के अन्दर नीतीश कुमार का निश्चय संवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरजेडी कार्यालय से कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ निकली और जेडीयू कार्यालय की ओर बढ़ चली. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर कार्यकर्ता युवा हैं. 


राजद कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए रोजगार दो के नारे लगाते नजर आये. मौके पर राजद कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए वीर चंद पटेल पथ पर नजर आये. सभी कार्यकर्ताओं का एक ही नारा था कि उन्हें रोजगार चाहिए. 


गौरतलब है कि एक तरफ जेडीयू कार्यालय के अन्दर नीतीश कुमार अपनी वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर राजद कार्यकर्ता नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 'रोजगार दो' के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.