PATNA : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तमाम नेता आज केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं। जेडीयू की तरफ से आज सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाली गई है। बीजेपी के खिलाफ जेडीयू की जागरूकता और सतर्कता मार्च में हजारों लोग शामिल हुए हैं। इस मार्च के दौरान जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
नीरज कुमार ने कहा है कि बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है। इनके गृह मंत्री बिहार आकर जुमला करते हैं। ये लोग पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू करा देते हैं। ऐसे नेताओं से बिहार के लोगों को सतर्क रहने और बचने की जरूरत है। इसीलिए जेडीयू ने सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाली है। आपको बता दें, ये मार्च पटना हाई कोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक जाएगी।
वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है। लोगों को इस साजिश से बचाना है। यही वजह है किजेडीयू के सभी नेता आज सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पर्दाफाश कर के रहेंगे।