रावण दहन कार्यक्रम से बीजेपी नेताओं की गैरमौजूदगी पर जेडीयू ने जताया हैरत, कहा - काम नहीं करके बहाने बनाने वालों को पब्लिक जानती है

रावण दहन कार्यक्रम से बीजेपी नेताओं की गैरमौजूदगी पर जेडीयू ने जताया हैरत, कहा - काम नहीं करके बहाने बनाने वालों को पब्लिक जानती है

PATNA :  गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम से बीजेपी नेताओं की दूरी पर अब जेडीयू ने भी रुख कड़ा किया है।  जेडीयू ने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने रावण दहन कार्यक्रम से दूरी बनाकर गलत मैसेज दिया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल होना चाहिए था। उनके नहीं रहने से पटना वासियों को निराशा हुई है।


जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में कहा है कि रावण दहन कार्यक्रम से बीजेपी के नेताओं की दूरी हैरत भरा है यह समझ से परे है कि स्थानीय सांसद, विधायक और बाकी नेता जो हर साल गांधी मैदान में मौजूद रहते थे वह क्यों नहीं पहुंचे। विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है और इससे गायब रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. 


जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी का मतलब उसका केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व है बाकी किसी जनप्रतिनिधियों को जेडीयू आधिकारिक तौर पर नहीं लेता। बावजूद इसके रावण दहन कार्यक्रम से उनकी गैरमौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है।