1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 09:36:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जनता दल यूनाइटेड से जुड़े एक बड़े बिल्डर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह सवेरे छापेमारी की है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले गब्बू सिंह के ठिकानों पर आईटी कि रेड पड़ी है.
छापेमारी को लेकर जो शुरुआती जानकारी आ रही है उसके मुताबिक बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के कुल 31 अलग-अलग ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है.

गब्बू सिंह जेडीयू के गलियारे में जाना माना नाम है जेडीयू के नेताओं के साथ उनके बेहद करीबी रिश्ते हैं. हालांकि राजनीतिक तौर पर वह बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खासम खास माने जाते हैं.