JDU में टॉप पर ललन सिंह, पटना में आज जबरदस्त स्वागत की तैयारी

JDU में टॉप पर ललन सिंह, पटना में आज जबरदस्त स्वागत की तैयारी

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज पहली बार पटना पहुंच रहे हैं। दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह की ताजपोशी हुई थी। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पहले ही फर्स्ट बिहार ने आपको बता दिया था कि अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद ललन बाबू 6 अगस्त को पटना पहुंचेंगे। दरअसल इसकी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई थी। ललन सिंह के करीबी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए पटना में जो तैयारियां शुरू की थी उसके बाद ही फर्स्ट बिहार में यह बताया था कि ललन सिंह का अध्यक्ष बनना तय है।


ललन सिंह आज दोपहर पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया जाएगा। राजधानी पटना की हर सड़क पर आज ललन सिंह के स्वागत वाले पोस्टर और बैनर दिखाई दे रहे हैं। पटना के प्रमुख बेली रोड, हार्डिंग रोड समेत डाकबंगला चौराहे पर पोस्टर और बैनर पर सिर्फ ललन सिंह की तस्वीरें नजर आ रही हैं। कई जगह पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तोरण द्वार भी बनाए हैं। पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर ललन सिंह बेली रोड होते हुए आयकर गोलंबर और फिर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। 



ललन सिंह के दोपहर 2:20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे और फूल माला के साथ बड़ी तादाद में नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। ललन सिंह के स्वागत के लिए एमएलसी संजय सिंह, नीरज कुमार समेत अन्य नेता लगातार तैयारियों में जुटे रहे। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बात तय मानी जा रही है कि ललन सिंह के स्वागत में सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां होंगी। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया जाएगा। जनता दल यूनाइटेड ने उनके स्वागत से लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचने तक काफिले का लाइव प्रसारण करने का इंतजाम किया है।