जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी, रामपुर से कई बार रह चुकी हैं सांसद

जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी, रामपुर से कई बार रह चुकी हैं सांसद

RAMPUR:  बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की नेता जया प्रदा के खिलाफ रामपुर कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. 2019 में जया प्रदा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में यह वारंट जारी है.

इस मामले को लेकर एक अप्रैल को फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं कैमरी थाने में दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. बताया जा रहा है कि नोटिस जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी. जिसके बाद यह वारंट जारी किया गया है. 

रामपुर से दो बार रह चुकी हैं सांसद

जया प्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले वह सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी. बीजेपी ने रामपुर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गई.  स्वार थाने में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ. आरोप है कि स्वार के ग्राम नूरपुर में सड़क का लोकार्पण किया था. मजिस्ट्रेट द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया.