जातीय जनगणना पर BJP का तेवर नरम, डिप्टी सीएम रेणु देवी बोलीं.. जातीय जनगणना के लिए बिहार सरकार स्वतंत्र

जातीय जनगणना पर BJP का तेवर नरम, डिप्टी सीएम रेणु देवी बोलीं.. जातीय जनगणना के लिए बिहार सरकार स्वतंत्र

PATNA : जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ी दूरी अब रंग दिखाने लगी है. बीजेपी के तेवर और जातीय जनगणना के सवाल पर धीरे-धीरे नरम पड़ने लगे हैं. बिहार की डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता रेणु देवी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. रेणु देवी ने कहा है कि जिस तरह कर्नाटक और उड़ीसा में जातीय जनगणना कराई गई. उस तरह बिहार भी इसके लिए स्वतंत्र है. लेकिन केंद्र सरकार का फैसला, इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराने जा रही.


दरअसल आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम रेणु देवी फरियादियों से मुलाकात कर रही थी. इसी दौरान मीडिया ने उनसे जातीय जनगणना को लेकर सवाल किया. डिप्टी सीएम रेणु देवी से जब यह पूछा गया कि तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मसले पर धरना देने की बात कर रहे हैं. तब रेणु देवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. लेकिन अगर कर्नाटक और उड़ीसा जैसे राज्यों में जातीय जनगणना कराई गई है तो इसके लिए लोग स्वतंत्र हैं.


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि "अपना-अपना क्षेत्र लोगों के लिए फ्री है. उनकी जो इच्छा होगी, वे करेंगे. उनकी जो मंशा होगी, वो करेंगे. बीजेपी केंद्र में कहती है कि जातिगत जनगणन नहीं हो. लेकिन और भी जो राज्य हैं. जैसे केरल और ओडिशा ने अपना अलग जनगणना किया. तो आप भी स्वतंत्र है."