JAMUI : जमुई में बिजली विभाग की लापरवाही ने दो किसानों की जान ले ली. जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को जान देकर चुकानी पड़ी.
मृतकों की पहचना औझड़ी गांव निवासी गुरुदेव मांझी और बासुदेव मांझी के रुप में हुई है. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा नया कवर तार लगा दिया गया था और पुराने नंगे तार को नहीं हटाया गया था. वह तार खेर में गिरा था, जिसके चपेट में आने से औझडी गांव निवासी गुरुदेव मांझी और बासुदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के परिजनों का कहना है कि खेत में रोपा करवाने के दौरान वे तार की चपेट में आ गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा दिया है .