DESK: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण इसी महीने में लगेगा. साल-2020 का पहला चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. 10 जनवरी को पूर्णिमा के दिन नये साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. वहीं इस साल कुल 3 चंद्रग्रहण के साथ 2 सूर्य ग्रहण पड़ेंगे.
इस साल लगने वाला सभी चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. जिसमें चांद पूरी तरह छिपेगा नहीं ना ही चंद्रमा की काली छाया पृथ्वी पर पड़ेगी. ये चंद्र ग्रहण करीब 4 घंटों का होगा. 10 जनवरी को रात 10 बजकर 39 मिनट पर लगने वाला ये चंद्र ग्रहण 11 जनवरी 2020 को आधी रात 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है, लेकिन इस बार सूतक काल नहीं होगा. सूतक काल नहीं लगने से मंदिरों के कपाट बंद नहीं किये जाएंगे साथ ही पूजा-पाठ भी नहीं रोकी जाएगी. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में भी चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.