नए साल में जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम

नए साल में जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम

DESK : नए साल में जनवरी के महीने में 10 दिन बैंकों में छुट्टी होगी. इसलिए जितना हो सके पैसे से जुड़े सारे कामकाज निपटा लें. 

इन छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं. इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं. 

जनवरी महीने में कितने दिन और कहां कब बंद रहेंगे बैंक-

1 जनवरी- नए साल के मौके पर आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

2 जनवरी- आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे

11 जनवरी- महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

14 जनवरी- मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में बैंक हॉलिडे है.

15 जनवरी- मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा के कारण बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंक में छुट्टी होगी.

16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

17 जनवरी- उजहवार थिरुनाल के मौके पर भी चेन्नई में बैंकों में कोई लेनदेन नहीं होगा.

23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

25 जनवरी- 25 जनवरी महीने का चौथा शनिवार है. सभी बैंक बंद रहेंगे.

30 जनवरी- अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में सरस्वती पूजा के अवसर पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है.